मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

 

असल धरोहर
जिन्होने हाथ थामें‌ चल
ना सिखाया

ठोकरों पर संभलना‌ सिखाया,
अपने इच्छाओं को रखा पीछे,
संतान की खुशीयों में ढ़लना सिखाया,
जिन्होनें पड़ने ना दी सीधी धुप कभी ,
हर मुसीबत में डटकर चलना सिखाया,
है धैर्य और परिश्रम का सजिव उदाहरण
आपदाओं को भी अवसर में बदलना‌ सिखाया,
जिन्होंने बुरे-भले का अमुल्य ज्ञान दिया,
सदा निस्वार्थ प्रेम और‌ सम्मान दिया,
न्यौछावर किया हमारे भविष्य पर  संपूर्ण जीवन,
अंत तक सुकर्म के लौ पर जलना‌ सिखाया,
जो है रीढ़ हमारे अस्तित्व की,
समाहित है जिनमें अनुभव और ज्ञान का अथाह सरोवर ,
संजो कर रखना है सदैव,आखिर......
हमारे बुजुर्ग ही तो है हमारी असल धरोहर।
 
नंदिता माजी शर्मा
मुंबई महाराष्ट्र
कोलफील्ड मिरर

**********************************************************************

पीड़ा की खान
नारी पीड़ा की खान है,
इसपर भी अभिमान है।
वह खान स्वयम के लिए है,
न कि किसी और के लिए। 
सारे जग की पीड़ा अपने अंदर,
समाने की ताक़त रखती है। 
इसलिए तो वह नारी,
जगजननी कहलाती है। 
नारी बनी पीड़ा की खान,
किसी और के नहीं अपने ही लिए।दूसरों की पीड़ा को अपना लेती है,
अपनी पीड़ा न कभी दर्शाती है।
सबकी तो वह लेती है,
अपनी किसी को न देती है।
जब तक हो सकता ग्रहण करती है,
जब न हो सके ऐसा तो दम तोड़ देती है।
 
गीतिका पटेल "गीत"
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
कोलफील्ड मिरर


**********************************************************************

प्रकृति की सीख
बन ,बाग ,तालाब, खिले उपवन,
चंचल  बयार, चले मंद पवन|
नदियां गाती चले निज पथ पर,
अद्भुत प्रकृति का यह संगम |
गतिशील सभी है निज पथ पर,
सबको  सिखलाती यही सीख|
रुकना न कभी जीवन पथ पर,
देती प्रकृति भी यही सीख |
कांटों में खिला गुलाब तनकर,
खुशबू से भर देता  उपवन |
बहते झरने की धाराएं,
हैं राह बना लेती पथ पर|
देते हैं  मनुज को यही सीख,
हो धाराएं प्रतिकूल अगर|
हंसते गाते बढ़ते जाओ ,
एक दिन मंजिल आएगी नजर|
 
रीता तिवारी "रीत"
उत्तर प्रदेश 
कोलफील्ड मिरर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें