शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

लच्छीपुर रेड लाईट एरिया में कायम हो रहा "जंगल राज"

 लच्छीपुर रेड लाईट एरिया में आये बिहार के युवको से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज, तीन गिरफ्तार  

चार लाख से अधिक की राशि ऑनलाइन के माध्यम से छिनतई

नियामतपुर 11 दिसम्बर 2021 (सीएफएम): आसनसोल शहर से सटे कुल्टी थाना अंतर्गत लच्छीपुर रेड लाईट एरिया में फिर से जंगल राज पनपता दिख रहा है। दशको से संचालित उक्त यौन पल्ली को सुचारू और सुव्यवस्थित करने में पुलिस-प्रशासन की अहम् भूमिका रही थी। किन्तु बीते चार अगस्त को वेस्ट बंगाल चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल की सूचना पर जिला शासक व पुलिस आयुक्त द्वारा किये गए व्यापक कार्यवाही के बाद जैसे लच्छीपुर यौन पल्ली अनाथ सा हो गया है। हालाँकि पुलिसिया कार्यवाई के कुछ दिनों बाद ही यौन पल्ली सुचारू हो गया है। लेकिन किसी के हस्तक्षेप नहीं रहने से यहाँ पहले से मौजूद दलाल और अधिक सक्रीय हो गए है। जिसके कारन यहाँ जंगल राज कायम होता जा रहा है।

 गौरतलब है कि गुरूवार की रात्री लच्छीपुर यौन पल्ली में बिहार से कुछ युवक पहुंचे थे। जिनका अनाप-सनाप बिल बनाकर उनलोगों से मारपीट की गई। इसके आलावा दलालों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से चार लाख रुपये से अधिक की राशि जबरन ट्रांसफर करवा ली गई है। भुक्तभोगी युवको ने इसकी शिकायत नियामतपुर फाड़ी में की है। जानकारी के अनुसार बिहार के जहानाबाद से अंकित यादव, बिनोद यादव, बंटी यादव और उनके कुछ साथी लच्छीपुर रेड लाईट एरिया आये थे। जहाँ दलालों द्वारा उनके साथ मारपीट और लाखो रुपये छिनने का मामला सामने आया है। इसे लेकर भुक्तभोगी अंकित यादव ने नियामतपुर फाड़ी में मुकेश ठाकुर, बिपुल और एमडी हसन शेख को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद नियामतपुर पुलिस हरकत में आई और तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 वही इस बाबत यौन कर्मियों ने कहा कि पूर्व में यहाँ पुलिस कैम्प था, जिससे कोई भी घटना घटने पर पुलिस की सहायता मिल जाती थी, वही दलालों की मनमानी भी नहीं चलती थी।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें