गुरुवार, 21 जनवरी 2021

करोड़ों रुपए के अवैध शराब तस्करी का मामला चार आरोपी गिरफ्तार


कोलफील्ड मिरर 22 जनवरी 2021 (पश्चिम बंगाल): करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब और शराब बनाने की सामग्री के साथ पुलिस ने चार लोगों को धर दबोचा।  जानकारी के अनुसार सलानपुर थाना अंतर्गत धुंदाबाद और मादाईचक इलाके में अवैध तरीके से शराब का स्टॉक और शराब बनने की प्रक्रिया के बारे मे आबकारी विभाग को सूचना मिली थी। जिसके बाद आबकारी अधीक्षक सुरजीत सरकार के नेतृत्व में अबगरी टीम ने गोपनीयता सूत्रों के मुताबिक सालानपुर थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर छापेमारी की। छापामारी कर अबैध शराब कारोबार का खुलासा किया। जहां से करोड़ों के अबैध शराब एवं शराब बनाने की सामाग्री समेत अन्य राज्यों के शराब और कुछ अवैध शराब की कच्ची सामग्री बरामद की। इस कारोबार से सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा था। आबकारी विभाग ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग के अधिकारी उनसे पूछताछ करके अधिक विवरण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें